5:59 pm
BY Dr. Srikant Pandey0
Comments
एक पटवारी से त्रस्त है
दूसरे को गुम हुई बेटी की
रपट लिखवानी है
तीसरा बेटे के मृत्यु प्रमाण
पत्र के लिए चक्कर लगा रहा है
चौथा विकलांग हॉस्टल के लिए
अर्जी लिए है
पांचवे को पिता के शव के लिए
एम्बुलेन्स चाहिए है
छठे को फसल का मुआवजा नहीं
मिला
और भी है लोग जो अकारण नहीं
खडे़ हैं ।
सब घबराए-घबराए हैं
सब याचक हैं
सब धक्के खा रहे हैं
सब हाथ बांधे हैं
सब नजरें झुकाएं हैं
सब भारत भाग्य विधाता हैं
सब एकजुट नहीं हैं लेकिन ।
कोट के बटन लगाता बाहर आता
है कलेक्टर
यह देश लोकतंत्र के मुफीद
नहीं
वह बुदबुदाता है
घर से गाड़ी चल पड़ती है
और सामने की खिड़की से नजर
आती है
उसके गनमैन की बन्दूक ।